ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 19.11.2020 को समय लगभग 05.50 बजे व0उ0नि0 कमल टावरी थाना चुनार मय हमराह का0 सत्येन्द्र प्रधान, का0 मनीष सिंह व का0 सियाराम सिंह के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान गंगा पुल चुनार मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन संख्या यूपी 65 जीटी 2006 को रोककर चालक से वाहन सम्बन्धी पपत्र एव ंवाहन पर लदी सामाग्री के बारे में पूूछताछ किया तो वाहन चालक पप्पू उर्फ ऐनुल फारूकी पुत्र इस्माइल निवासी दुल्हीपुर मुगलसराय चन्दौली वाहन सम्बन्धित कागजात नही दिया तथा टालमटोल करने लगा शक होने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गयी तो उक्त वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 11 राशि पड़वा बरामद हुए, जिसमें 01 पशु की मृत्यु हो चुकी थी। इस पर वाहन चालक पप्पू उर्फ ऐनुल फारूकी पुत्र इस्माइल निवासी दुल्हीपुर मुगलसराय चन्दौली, व गाड़ी में बैठे सहिल उर्फ लालू पुत्र नसीम गोलघर कचहरी के पास कैण्ट वाराणसी व इरफान पुत्र सल्लू निवासी गोलघर कचहरी के पास कैण्ट वाराणसी को हिरासत में लिया गया तथा मृत पशु को पोस्टमार्टम कराने हेतु पशु चिकित्साधिकारी को रिपोर्ट पे्रषित किया गया। इस सम्बन्ध में थाना चुनार पर पशु क्रूरता व 207 मोटर वाहन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal