छठ पूजा पर महाआरती है आकर्षक का केंद्र

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)कोरोना संकट के कारण केवल 100 लोगों ही शामिल होंगे महाआरती मेंविण्ढमगज-सोनभद्र- छठ पूजा के अवसर पर होने वाली महाआरती छठ पूजा का सबसे आकर्षक का केंद्र होता है सूर्य मंदिर पर शुक्रवार की शाम और शनिवार की सुबह सततवाहिनी नदी पर स्थित चेकडैम के बीच बने स्टेज पर सुबह होने वाले महा आरती इस बार कई मामले में अनोखा होगा। अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट के कारण शुक्रवार की शाम होने वाली महाआरती में मात्र 100 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा इसके लिए बाकायदा बेरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है सोशल डिस्टेंस केलिए जगह-जगह गोलाकार चिन्ह बनाया जा रहा है हर साल होने वाले महाआरती करने के लिए बनारस से विद्वान पंडितों को बुलाया गया है। महा आरती के लिए सुर्य मंदिर के सामने और सततवाहिनी नदी के बीच धार में आकर्षक स्टेज बनाया जा रहा है पहले महाआरती के समय काफी भीड़ होती है करीब 5000 से अधिक महिला पुरुष श्रद्धालु इस आरती में भाग लेते हैं सततवाहिनी नदी के किनारे आरती के समय विहंगम दृश्य देखते ही बनता है । शंख, डोल और घंटी के आवाज से पूरा वातावरण भक्ति में खो जाता है लोग दूर-दूर से इस आरती में शामिल होने के लिए यहां आते हैं लेकिन कोरोना संकट के कारण पूरा नजारा ही बदल गया है श्रद्धालु महिलाएं अब अपने थाला पर से ही खड़ा होकर दूर से महाआरती में शामिल होंगी महा आरती स्थल पर जाने के लिए बिना मास्क का किसी को भी इजाजत नहीं दिया जा रहा है आरती में शामिल होने वालों को मास्क लगाना अनिवार्य है। सन क्लब सोसायटी जो इस आरती का आयोजन करता है उनका दावा है कि छठ पूजा के अवसर पर ऐसी आरती पूरे जिले में कहीं नहीं होती है
सरकार के दिए गए निर्देश के साथ इस महाआरती संपन्न होगा।

Translate »