*20अगस्त को भी हुआ था दोनों पटीदारों में झगड़ा
*मृतक द्वारा 100 नम्बर को दी गयी थी सूचना
*पुलिस के समझाने के बाद हुई हत्या
कोन-सोनभद्र(नवीन चन्द)- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाडीह में महज दो फिट जमीन के लिए हत्या हो गयी। जानकारी के अनुसार उदय पासवान व केवल पासवान की आपसी जमीन बटवारे की बात कई सालों से चल रही थी जिस पर दोनों पटीदारों में कई बार आपसी सामंजस हुई लेकिन कोई बात नही बनी यही नही 20 अगस्त को दोनों पटीदारों में मारपीट हुई थी जिस पर केवल के छोटे लड़के की हाथ टूट गयी थी और केवल की पत्नी को चोट आई थी जिस पर थाना निरीक्षक ने मुकदमा पंजीकृत कर दिया था। वही सोमवार को पुनः दोनों में झगड़ा होने लगा जिस पर मृतक उदय पासवान ने 100 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर थाना निरीक्षक अरविंद यादव ने सब स्पेक्टर व पुलिस को मौके पर दोनों लोगो को थाने बुलवाया जिस पर पुलिस मौके पर पहुच कर थाने चलने को कहा और दोनों ने आने की बात कही जिस पर पुलिस थाने आ गयी। वही दोनों पटीदार थाने आने से पहले आपस मे झगड़ लिए और इसी बीच दोनों ओर से विवाद बढ़ गया और लाठी डंडे से पीट कर उदय पासवान की हत्या कर दी गयी वही मृतक की पत्नी शीतला देवी को गम्भीर चोटे आयी जिसको एम्बुलेंस द्वारा चोपन रेफर कर दिया गया। वही जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुच कर शव को थाने ले आयी और उसमें कुछ लोगो को पुलिस पूछताछ के लिए उठा लायी है वही घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक की पहुचने के लिए सूचना मिल रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal