विंढमगंज स्वामित्व योजना के लिए व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)विंढमगंज- सोनभद्र- विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूटबेढ़वा में स्थित हाट बाजार के व्यापारी व रहवासियों ने आज सुबह रामलीला ग्राउंड में दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा पुर्व में वितरण किया गया आस्थान/स्टेट की भूमि का सर्वेक्षण 2020-21के फार्म पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। बैठक में मौजूद व्यापारी लालता प्रसाद जायसवाल व आशीष कुमार जायसवाल एडवोकेट ने कहा कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री के स्वामित्व योजना कालाभ देने हेतु क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा सर्वे किया जा रहा है परंतु लेखपाल के द्वारा हम ग्रामीणों को आस्थान/स्टेट की भूमि का सर्वेक्षण 2020-21 का फार्म देकर उक्त भूमि से हम लोगों को स्वामित्व योजना का लाभ न दे करके आस्थान/ स्टेट की भूमि में बदला जा रहा है जिसे हम सभी व्यापारी व रहवासी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। जबकि जिस भूमि पर हम सभी ग्रामवासी दुकान व मकान बना करके कई पीढ़ी से बूटबेढवा ग्राम पंचायत में निवास कर रहे हैं वर्तमान समय में उक्त भूमि गाटा नंबर 932 झ ग्राम पंचायत बूट बेढवा के भवन खाते में दर्ज है जिस पर हम सभी ग्रामीणों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत स्वामित्व कार्ड का आवंटन किया जाना चाहिए। लेखपाल द्वारा बांटे गए फार्म से लोगों के बीच इस बात का उहापोह है कि हम लोगों को स्वामित्व कार्ड से वंचित करने की साजिश रची जा रही है अगर हमें स्वामित्व कार्ड नहीं मिला तो हम सभी व्यापारी व रहवासी एकजुट होकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मौके पर मौजूद पूर्व ब्लाक प्रमुख चोपन रामसकल जयसवाल ने कहा कि जब तहसील से ही निर्गत खतौनी में बुटबेढवा ग्राम पंचायत के भवन खाते में दर्ज 24 नंबरो का सर्वेक्षण करके प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ दिया जाना है तो सिर्फ एक नंबर 932 झ को क्यों आस्थान/स्टेट की भूमि में दर्ज कराया जा रहा है जबकि इस नंबर पर ही पूरे बुटबेढवा बाजार में दुकान मकान बनाकर ग्रामीण बनाकर अपना जिवको पार्जन कई पीढ़ी से कर रहे हैं। परंतु संबंधित अधिकारियों के द्वारा साजिश के तहत हम लोगों को स्वामित्व योजना का लाभ नहीं दिया जाना काफी निंदनीय है जिसके लिए हम सभी व्यापारी व रहवासी ग्रामीण अब एकजुट होकर आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर रमेशचंद्र एडवोकेट, अशोक जायसवाल,प्रभात कुमार, अपना दल यस के नगर अध्यक्ष उदय जायसवाल, भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता, हनुमान मंदिर के पंडित आनंद कुमार द्विवेदी, धर्मेंद्र जायसवाल, मिट्ठू रावत, राजेश गुप्ता, नंदू जायसवाल, बुदल, अनिल केसरी, मनोज केसरी, प्रमोद जायसवाल, लालबाबू ,प्रभुनाथ, मिशु जायसवाल, सहित दर्जनों लोग मौके पर जोरदार प्रदर्शन किया।

Translate »