शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बा शाहगंज हनुमान मंदिर व थाना शाहगंज महावीर बजरंगबली

मंदिर बेलाव में हनुमान जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। महावीर बजरंग बली मंदिर बेलाव मे विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यजमान व पुजारी विद्याकांत पाण्डेय व यजमान सर्वेश सिंह पटेल के

द्वारा विधि पुर्वक पूजन कर शनिवार को महाप्रसाद का वितरण किया गया। उपस्थित आचार्यगण सुनील धर द्विवेदी, अनील धर द्विवेदी, सुशील धर द्विवेदी द्वारा दिन शुक्रवार को सुबह से महामृत्युंजय जाप व

रात्रिकालीन हरिकीर्तन चलता रहा आचार्यगण द्वारा विश्व कल्याण के लिए सुख,शांति, समृद्धि,जगत कल्याण की कामना की गई। पूजन के उपरांत शनिवार को भक्तगणों को महाप्रसाद का वितरण किया गया हनुमान जंयती के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के भक्तगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal