वाराणसी खंड स्नातक क्षेत्र के सशक्त उम्मीदवार अनिल मिश्र का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- वाराणसी खंड स्नातक क्षेत्र के एमएलसी प्रत्याशी अनिल कुमार मिश्र ने शुक्रवार को वाराणसी में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत स्नातक मतदाताओं एवं उससे जुड़े विभिन्न

प्रबुद्ध वर्ग के संगठनों के पदाधिकारियों से मिलकर आपका साथ सर्वोपरि के विश्वास के साथ आगामी 1 दिसंबर को होने वाले एमएलसी चुनाव में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। श्री मिश्र ने इस संवाददाता से वार्ता करते हुए कहा कि नया प्रयोग नया इतिहास, आओ करें खुद पर विश्वास से उत्प्रेरित होकर प्रबुद्ध जनों एवं विभिन्न संगठनों का उन्हें समर्थन मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि

स्नातक क्षेत्र के मतदाताओं की यह पीड़ा जनसंपर्क के दौरान सुनने को मिल रही है कि पूर्व के माननीय चुनाव होने के बाद उनकी दशा दिशा पर उच्च सदन में विचार रखने की बात तो दूर अपने पूरे कार्यकाल में हम मतदाताओं से एक बार भी मिलने का साहस नहीं करते। श्री मिश्र ने ऐसे प्रबुद्ध मतदाताओं एवं उनके समर्थकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मेरी प्रथम प्राथमिकता यही है कि हम आपकी भावनाओं के अनुरूप खरे उतर सकें। जनसंपर्क के दौरान एमएलसी उम्मीदवार अनिल कुमार मिश्र के साथ प्रबुद्ध मंच के संजय पति तिवारी, संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश प्रभारी राकेश शरण मिश्र,मानवाधिकार संघ युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शुभम चौबे , विकास दत्त मिश्र, तकनीकी सहायक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विमल तिवारी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Translate »