बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।थाना क्षेत्र के संगोबांध अहीर बुढवा मार्ग पर छत्तीसगढ़ के पांगन नदी से ओवर लोड बालू परिवहन कर यूपी के सड़क के टूटने और गड्ढे में बदल रहे मार्ग से नाराज़ ग्रामीणों ने रविवार को फरीपान तिराहे पर सिंघरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के क्षेत्रीय संयोजक बेचन गोड़ के नेतृत्व में परिवहन और जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नाराजी जताते हुए प्रदर्शन किया और तत्काल ओवर लोड बालू परिवहन पर रोक लगाने की मांग उठायी। क्षेत्रीय संयोजक गोड़ ने कहा

कि जिला प्रशासन के अनदेखी के कारण परिवहन विभाग की मिली भगत से मार्ग पर ओवर लोड बालू परिवहन हो रहा है।अधिकारी अपने निजी स्वार्थ में सरकार की तो बदनामी करा ही रहे है नियमो का खुल कर उलंघन करा रहे है ,कहा कि पिछले एक माह से हम लोग ओवर लोड परिवहन पर रोक लगाने की मांग कर रहे है।लेकिन जिला प्रशासन पर इसका कोई असर नही पड़ रहा है।इससे साफ जाहिर होता है कि सह और मिली भगत का खेल जारी है। कहा कि अहिर बुढवा संगोबांध कुदरी जामपानी बलियरी आदि स्थसनो पर सड़क टूट रही है। सवाल किया कि क्या सड़क बालू परिवहन के लिए निर्माण कराया गया है। मामले को लेकर डी एफ ओ एम पी सिंह ने कहा है कि हम पुनः जांच करवाते है।। प्रदर्शन करने वालो में रामलखन, हरिकिशुन, सत्यनारायण, श्यामसुन्दर राय सिंह आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal