जब एंबुलेंस बिमार तो रोगियों का कैसे होगा ईलाज

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शाहगंज क्षेत्र मे एकमात्र नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज मे विकट परिस्थितियों में रोगियों को ले जाने वाली एंबुलेंस खुद बिमारी की शिकार हो गई है जिससे रोगियों को आपातकाल मे स्वास्थ्य केन्द्र जाने की व्यवस्था जुगाड़ से संचालित हो रही हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत दर्जनों गांव के प्रसुति महिलाओं व गंभीर हालत में रोगियों को लाने वाली एंबुलेंस 102

नंबर मे लगे सभी टायर पुरी तरह से खराब हो चुके हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग चुप्पी साधे हुए हैं। एंबुलेंस चालक रामसमुझ व ईएमटी प्रेमचंद के द्वारा बताया गया कि टायर के चिथड़े उड़ गए हैं उसके बाद भी टायर चेंज नहीं किया जा रहा है इमरजेंसी कॉल आने पर हम लोग जाते हैं और बीच में टायर पंचर हो जाता है किसी तरह से बनवा कर के मरीज को अस्पताल तक पहुंचाया जाता है इसकी सूचना बार-बार उच्चाधिकारियों को दी जाती है परंतु कोई सुनवाई नहीं होती है।

Translate »