शाहगंज-सोनभद्र – घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खरुआंव गांव में गुरुवार की सुबह निर्मला उम्र लगभग 24 वर्ष पति रजनीश मौर्या का शव दुपट्टें (साल) के सहारे कमरे में गुरुवार सुबह आठ बजे लटका मिला। इसकी सूचना कुछ लोगों ने घोरावल पुलिस को दी। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद इस घटना से घोरावल उप जिलाधिकारी जैनेंद्र सिंह को भी अवगत कराया एसडीएम व तहसीलदार विकास पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही शव को नीचे उतारा गया। एसडीएम जैनेंद्र सिंह ने बताया कि विवाहिता का मायका मीरजापुर जनपद के हरदी बहुती गांव में है। इसकी जानकारी मायके में दे दी गई पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal