श्रमिको को पंजीकरण हेतु कोन ब्लाक में लगा कैम्प, लगभग 500 श्रमिकों ने कराया पंजीकरण

कोन-सोनभद्र(नवीन चन्द)–स्थानीय ब्लाक परिसर देवाटन में श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीकरण का कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें मनरेगा के जॉब कार्ड धारक का पंजीकरण किया गया। जिसमें श्रम विभाग से आये अपर श्रमायुक्त मिर्जापुर सरजू राम ने बताया कि श्रमिक पंजीकरण से शिशु जन्म पर मातृ लाभ,चिकित्सा सहायता हेतु प्रत्येक श्रमिक को 3 हजार प्रतिवर्ष की अनुदान,मेधावी छात्र कोपुरुस्कार,गम्भीर बीमारी पर चिकित्सा की सुविधा लाभ मिलेगा। वही उन्होंने बताया कि आज कैम्प के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है लेकिन आप के क्षेत्र में हर जगह जनसेवा केंद्र पर जाकर आप लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते है वहाँ आप लोग को 30 रुपये प्रत्येक श्रमिक को देना होता है वही ऑनलाइन आवेदन के लिए कोन जनसेवा केंद्र के संचालक वेद प्रकाश ओझा ने अपने टीम के साथ श्रमिको का आवेदन किया गया जिसमें लगभग 500 श्रमिकों को ऑनलाइन व ऑफ लाइन फार्म जमा हुआ। वही इस कैम्प में खण्ड विकास अधिकारी श्रवण राय, सहायक पंचायत अधिकारी कांशी राम ठाकुर ग्राम प्रधान इबरार अली,श्रवण कुमार,आदि मौजूद रहे।

Translate »