छत्तीसगढ़ के चरचरी में हाथियों ने सोलह किसानों की फसलों को पहुचाया क्षति

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।छत्तीसगढ़ से भटक कर आए पन्द्रह हाथियों को दल गुरूवार की रात बभनी के रम्पाकुरर मे आधा दर्जन किसानो के फसलों को रौद दिया।सुचना पर वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगलों मे खदेड दिया था। छत्तीसगढ़ से भटक कर आए हाथियों का दल शुक्रवार की रात बभनी के जंगलों होते पुनः छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती गाव चरचरी पहुच गये जहा किसानों के धान की फसलों को खाया साथ ही पैरों से रौद दिया।उधर बभनी वन विभाग की टीम हाथियों को रात मे तलाशती रही ।शनिवार की सुबह हाथियों के पैरो के निशान नवाटोला के जंगल होते चरचरी गाव मे मिले।छत्तीसगढ़ वन क्षेत्राधिकारी ने रामशरन राम ने हाथियों को चरचरी के जंगल मे होने की पुष्टि की।मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का झुण्ड रात मे छत्तीसगढ़ के चरचरी गांव पंहुच गया और वहा सोलह किसानों की फसलों को चौपट किया।और एक किसान के मकान की दिवाल तोड दी।

छत्तीसगढ़ वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम ग्रामीणों हाथियों की निगरानी मे लगी है।हाथियों का दल छत्तीसगढ़ के चरचरी के जगल मे होने की सुचना मिली है ।टीम को निगरानी मे लगाया गया है।

अवधनारायण मिश्रा वन क्षेत्राधिकारी, बभनी

Translate »