शाहगंज-सोनभद्र- पेमेंट के बदले कमीशन मांगना विकास खण्ड घोरावल के ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार सोनकर को महंगा पड़ गया। यह कार्रवाई कुछ समय पूर्व एक व्यक्ति से पेमेंट कराने के नाम पर दस फीसद लागत का कमीशन मांगने का आडियो वायरल होने
और उसकी जांच में पुष्टि के बाद हुई है। जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार सोनकर का आडियो वायरल होने के बाद इसकी जांच कराई गई थी। जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि वह आवाज व नंबर ग्राम विकास अधिकारी की ही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है। कहा कि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार पर इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी। त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी की कार्रवाई के बाद ऐसे अन्य भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों की जांच की जा रही है।