
सोनभद्र।सिंगरौली क्रिकेट लीग में अनपरा सोनभद्र उपविजेता बनी ।
निगाही में चल रहे सिंगरौली प्रीमियर लीग में निगाही विजेता व अनपरा सोनभद्र की क्रिकेट टीम उपविजेता बनी । इस लीग में 4 टीमों ने 4 टीमों निगाही, सिंगरौली, बैढ़न, अनपरा सोनभद्र ने प्रतिभाग किया जो 14 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक खेला गया । अनपरा सोनभद्र अपने 6 लीग मैचों में से 5 मैचों में जीत दर्ज करके अपने ग्रुप में टॉप पर रहा था जहां उसे पहले मैच में सिंगरौली से हार का सामना करना पड़ा उसके बाद लगातार 5 मैचों में जीत दर्ज की ।इस टूर्नामेंट में निगाही के विश्वजीत सिंह को मैन ऑफ दी सीरीज व बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर कार्तिकेय पाठक ( सोमभद्र ), बेस्ट विकेटकीपर शुभम जायसवाल ( सोनभद्र ) बेस्ट फील्डर अंकित सिंह ( निगाही ) को दिया गया । अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा ने बताया कि अनपरा सोनभद्र के खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उपविजेता टीम होने का भी एक गौरव प्राप्त किया हार जीत खेल का एक भाग है ।
टीम में दिनेश पनिका (कप्तान),शुभम जयसवाल,सुनील गुप्ता,मयंक सिंह,रवि चौधरी,कार्तिकेय, ऋषभ सिंह,आकाश,अक्षय, गोविंदा,निखिल,आयुष,आनंद,
सचिन,शशांक आदि रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal