बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी।सोमवार को असनहर मन्दिर और असनहर पुर्व माध्यमिक विद्यालय के समीप स्थापित दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन असनहर गाव मे स्थित आश्रम बन्धे मे किया गया। इस अवसर पर महिलाएं सिर पर कलश रख कर गाँव घुमते हुए मां दुर्गा के प्रतिमा का
विसर्जन किया भक्तों ने माँ दुर्गा के जयकारे लगाये शिव मंदिर असनहर में भी मां की प्रतिमा को नई शिव मंदिर से होते हुए गांव में स्थित आश्रम बांध में किया गया। मां की प्रतिमा का विसर्जन करने के पश्चात् दिन भर भंडारे का आयोजन भी शिव मंदिर परिसर में किया गया शाम को शिव सरश्वती युवा समिति के
सदस्यों ने एक दूसरे से तिलक लगाकर मुंह मीठा कराते हुए भाईचारे का संदेश दिया व अपने गांव के उज्जवल भविष्य की कामना किया। बभनी व चीकूटोला की प्रतिमा का विसर्जन भी एक साथ बांध में किया गया भक्तों के द्वारा लगाए गए जयकारे से क्षेत्र गुजायमान हो गया। इस दौरान उपनिरिक्षक संजय पाल मौके पर मय फोर्स सुरक्षा व्यवस्था मे डटे रहे और क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ पूजा-पाठ संपन्न हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal