राम और सीता विवाह के अवसर पर दो गरीब कन्याओं का विवाह सम्पन्न

गुरमा आदर्श रामलीला सन् 2009 से चली आ रही परम्परा कायम रखागुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा के रंगमंच पर शनिवार को राम और सीता के अवसर पर दो गरीब आदिवासियों की कन्याओं विवाह विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ।जिसके साक्षी अशोक पटेल ब्लाक प्रमुख प़शासनिक सुरक्षा अधिकारी समेत हजार की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। सन् 2009 से चली आ रही दशहरे के पावन पर्व पर रामलीला के मंचन के राम और सीता के विवाह के अवसर पर आदर्श रामलीला समिति गुरमा के व्दारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गरीब निरीह कन्याओं का विवाह का परम्परा चला आ रहा थालेकिन इस वर्ष कोरोनावायरस के महामारी के चलते इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के गरीब निरीह लोग चिंतित थे लेकिन इस बिषम परिस्थितियों में भी यहां के लोगों ने इस ब्यवस्था को कायम रखा। जिसमें क्षेत्र के सोनी पुत्री सन्तु निवासी मारकुंडी कोनियवां की शादी अर्जुन पुत्र लक्ष्मन निवासी तालर सेमरा मिर्जापुर

व दुसरी शादी उर्मिला पुत्री माथुर निवासी मारकुंडी पेड़रहवा की शादी राजकुमार पुत्र छोटे लाल बललही मारकुंडी के संग गांजे बाजे वेदमन्त्र के साथ सम्पन्न हुआ और दान भेंट कन्याओ को बिदा किया गया। इस पुरे कार्यक्रम का संचालन मु सईद कुरेशी, पुर्व नगर पालिकाध्यक्ष ने की। जिसमें मुख्य रूप से तेजधारी यादव, रमाश्रय भारती, राजकुमार मिश्रा, गौतम यादव, अमित सिंह उर्फ फोकट सिंह, मनोज सिंह, बच्चा सिंह,ओमप्रकाश बादल, राजेश गौतम इत्यादि लोग उपस्थित रहे । वहीं सुरक्षा ब्यवस्था में गुरमा के पी ए सी जवानों के साथ चौकी प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौजूद रहे।

Translate »