थाना शाहगंज में महिला हेल्प डेस्क कक्ष का हुआ उद्घाटन

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कोरोना वैश्विक महामारी के बीच थाना प्रांगण में महिला हेल्प डेस्क कक्ष का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजकीय

कन्या विद्यालय के प्रधानाचार्य डा०आरती कुमारी के द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि व एसबीएस प्रधानाचार्य सरोज मौर्य एवं महिला डा० पूजा पटेल को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत व सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित

छात्राओं को बताया कि लडकियों,महिलाओं का अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा मनोबैज्ञानिक, शारिरिक, प्रताड़ित, साईबर क्राइम या किसी भी प्रकार का शोषण किया जा रहा है तो अपने अंदर के डर को निकालकर इसकी सूचना तुरंत परिजनों व महिला हेल्प लाइन डेस्क को देनी चाहिए जिससे ऐसे लोगों पर कानूनी कारवाई हो सके महिलाओं की हर प्रकार की समस्या का समाधान प्रत्येक थाने पर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया जा रहा है। सरकार ने महिलामिशन शक्ति चलाया, महिला सशक्तीकरण के लिए तथा 17 से 25 तक शारदीय नवरात्रि से चैत्र नवरात्रि तक महिलाओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा अंत में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। डा० पुजा पटेल ने कहा कि महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या का विरोध करनाचाहिए जिससे गर्भ में पल रहे कन्याओं की हत्या न हो और महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सके। इस दौरान एस्एस्आई राकेश राय,चौकी प्रभारी आशीष सिंह, महिला पुलिस हेड कास्टेबल बीना शुक्ला, कास्टेबल
रचना यादव,सुमन शर्मा, अध्यापिका आँचल,अमीषा पटेल, पत्रकारगण व स्वतंत्रत संग्राम सेनानी स्कूल एवं राजकीय इण्टर कालेज डोहरी की छात्राएं मौजूद रही।

Translate »