*श्री बनारस स्वर्ण कला केंद्र एवं शादी घर अब नए अवतार में

*एक ही छत के नीचे मिलेगी सम्पूर्ण रेंज*

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।वाराणसी श्री बनारस स्वर्ण कला केंद्र एवं शादी घर महमूरगंज ब्रांच शहर की जानी मानी फर्म 50 साल पूरानी हैं। हमारे यहाँ हॉल मार्क प्रमाड़ित स्वर्ण आभुषण ,हीरे चाँदी और एंटीक ज्वैलरी का उत्क्रिस्ट कलेक्शन है। ग्राहकों से मिले प्यार और उनकी डिमांड पर हमने महमूरगंज स्तिथ श्री बनारस स्वर्ण कला केंद्र का विस्तार करते हुए शादी घर– नाम से नया वेंचर ओपन किया है इसमें शादी विवाह एवं पार्टी रिलेटेड सभी तरह के डिज़ाइनर लहंगा ,साडी ,सूट ,कुर्ती ,किड्स वियर का लेटेस्ट कलेक्शन आपको यहा वाजिब दाम मे मिलेगी। हमारा हमेशा ये प्रयास रहता है की ग्राहकों को एक ही छत के निचे लेटेस्ट डिज़ाइन और लेटेस्ट कलेक्शन के स्वर्ण आभुषण, और शादी के कपडे मिल सके जो पुरे बनारस में आपको कही नहीं मिलेगा।
आज री ओपनिंग के मौके के अवसर पर पत्रकार वार्ता के दौरान श्री बनारस स्वर्ण कला केंद्र एवं शादी घर के अधिष्ठाता श्री प्रिंस कुमार जायसवाल ने बताया की एक बार आप सभी श्री बनारस स्वर्ण कला केंद्र एवं शादी घर महमूरगंज में आयें और सभी कलेक्शन देखने के बाद अपना फीड बैक दे ताकि हम अपने कलेक्शन को और बड़ा सके। उदघाटन के मौके पर श्री सुनील कुमार जायसवाल, श्रीमती मंजू जायसवाल, श्रीमती पूजा जायसवाल, श्री प्रशांत जायसवाल, श्रीमती मानवी जायसवाल, श्री आशीष जायसवाल ,श्रीमती प्रिया जायसवाल सहित अन्य अतिथि गण मौजूद थे। नेक्स्ट जेन इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Translate »