गुरमा,सोनभद्र मोहन गुप्ता-।सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत महुआँव कला मे सोमवार को नव निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ओबरा विधायक संजीव कुमार गौड़ ने विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद फीता काटकर किया।इस मौके ग्रामीणों के संम्बोधन में ओबरा विधायक ने कहा की ग्राम पंचायत महुआँव कला मे विकास तेजी से हुआ हैयहा पंचायत भवन बन जाने से गाँव के निवासियों को अब बेवजह बिना किसी भाग दौड़ के आसानी से पेंशन,आवास,शौचालय,मनरेगा के लिए आवेदन,विवाह के लिए अनुदान समेत 28 योजनाओं का लाभ बिना किसी झंझट के आसानी से कार्य हो जाएगा। सहायक पंचायत अधिकारी (पंचायत)अजय कुमार सिंह ने कहा की जल्द ही इस गांव मे स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक शौचालय भी बन कर तैयार हो जाएगा।जिगना के प्रधान मोहन पांडेय ने कहा की महुआँव कला मे जो विकास हुआ है वह जनपद का एक माडल गाँव घोषित होना चाहिए।महुआँव कला की जनता बिना किसी जात पात की राजनितिक से उठकर सिर्फ गांव का विकास चुना है।इसी का देन है की यहा का लोग ने विकास पुरुष प्रधान परमेश्वर यादव को चौथी बार प्रधानी की कमान सौंपी उन्होंने जन भावना ख्याल रखते हुए जनता के आकांक्षाओं को पुरा करने के लियें भरपूर प्रयास किया है। यहा की जनता बधाई के पात्र है।कार्यक्रम मे अंत मे महुआँव कला के प्रधान परमेश्वर यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर सभी को प्रसाद के साथ जलपान भी कराया।इस अवसर पर मुख्य रूप से से डीपीसी किरन सिंह,प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता,सलखन प्रधान प्रतिनिधि मजनूँ शाह,बेलकप क्षेत्र पंचायत सदस्य अमरनाथ सिंह,खण्ड प्रेरक सालीनी,डीपीएम देवेन्द्र शर्मा,कमलेश उर्फ नेता यादव,लालब्रत यादव गुड्डू गौड आदि लोग मौजूद रहें।