रौनियार बिरादरी की बैठक बैना में संपन्न

सागो बांध-सोनभद्र (विवेकानंद)-बभनी थाना क्षेत्र के बैना में रौनियार बिरादरी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे मुख्य अतिथि मुरारी लाल गुप्ता चेयर मैन रॉबर्ट्सगंज की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में आज बिरादरी केउत्थान व ज्वलंत समस्या पर चर्चा किया गया। बैठक का संचालन संजय कुमार प्रधान प्रतिनिधि ने किया। दर्जनों लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। बैठक के मुख्य अतिथि मुरारी लाल गुप्ता ने बिरादरी के इतिहास के विषय में बताया। गुप्ता ने बताया कि हम लोग राजा हेमू के वंशज हैं आप सब को स्वाभिमान से रहने की जरूरत है। हमारी बिरादरी को जो पार्टी मान -सम्मान देगा या जो पार्टी का व्यक्ति हमारी हित की बात करेगी हम उन्हीं को वोट करेंगे। उन्होंने कहा किजिले के हर ब्लॉक मे कमेटी का गठन किया जाय। हम सबको एक रहने की जरूरत है। अंत में सबको दिल से शुक्रिया व साधुवाद दिया। बिरादरी अध्यक्ष राम सहाई ,मीडिया प्रभारी ए के गुप्ता,प्रेमचंद गुप्ता पूर्व ब्लॉक प्रमुख ,बाबू राम गुप्ता पूर्व प्रधान बभनी, बालदेव पूर्व प्रधान धनखोर ,शंभू नाथ पूर्व प्रधान कोंगा ,आज के बैठक के संयोजक रमाशंकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बैना,गणेश ग्राम प्रधान धनाखोर ,द्वारिका प्रसाद गुप्ता, बी डी सी बैना बी डी गुप्ता ,रामसागर एडवोकेट , अशोक कुमार,कन्हैया लाल देहाती ,गुलाबलाल प्रसादनेता,रमाकांत ,कामेश्वर गुप्ता , नानदेव गुप्ता , भोला प्रसाद लिलासी , विजय कुमार चुनापाथर , रमेश कुमार शिक्षक, उमाशंकर शिक्षक बेचन प्रसाद,काशीनाथ,अनरूध गुप्ता सहित दर्जनों गांव के सैकड़ों रौनियार बिरादरी के लोग उपस्थित रहे।

Translate »