15 वर्षों से उपेक्षित है लौवा से म्ऊ 8 किमी सड़क ।गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- शासन द्वारा चलाया गया गड्डा मुक्त सड़क अभियान का असर पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में आज तक नहीं दिखा आज भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र गरीब निरिह लोग सड़क निर्माण की आस लगाए बैठे हैं। नगवा विकास खण्ड के लौवा से मऊ आठ किमी सड़क पन्द्रह वर्षों से आज तकउपेक्षित पड़ी है। जो पुर्व में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनाया गया था बनाने से आज तक जन प्रतिनिधि समेत विभागीय अधिकारियों ने भी कभी इस जर्जर गड्डे में तब्दील सड़क की सुध नहीं लिये।ऐसा नहीं है कि आम जनमानस व प्रधान लोग समय समय पर सम्बन्धित लोगों को अवगत कराते चलें आ रहे हैं फिर भी आज तक सड़क की मरम्मत तक नहीं कराया गया। जिससे आम पैदल छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के लोगों ने जिलाधिकारी से स्थलीय निरीक्षण करा कर अविलंब सड़क की मरम्मत की मांग किया है जिससे आम लोगों को आवागमन के प्रति राहत मिल सके।