ओम प्रकाश मिश्रा
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाल कुमार यादव के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड की लिया सदस्यता

मिर्ज़ापुर।
आज सिद्धनाथ दरी के समीप टेडवां मोड़ के पास जनता दल यूनाइटेड की बैठक आहूत की गई। जिसमें बैठक की अध्यक्षता बाल कुमार यादव ने किया। जिलाध्यक्ष के आदेशानुसार सर्वप्रथम बाल कुमार यादव को उनके सैकड़ों साथियों के साथ जदयू की सदस्यता दिलाई गई। बैठक की शुरुआत स्वर्गीय यदुनाथ पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उपस्थित सभी लोगों को प्रदेश उपाध्यक्ष पारस बाबू द्वारा “तू जमाना बदल” किताब का वितरण किया गया। युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अरविंद पटेल ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी, दहेज बंदी, बालिका शिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी हटाने के लिए नीतीश सरकार लाना जरूरी है। सर समय से बाल कुमार यादव को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में एक स्वर में सभी वक्ताओं ने नितीश बाबू के सुशासन को बताया।अजय गौड़, गुड्डू सरोज, काजू खां ने भी सदस्यता ग्रहण किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सुशील कश्यप, प्रदेश सचिव कमला सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, राजेश पटेल, आशीष पटेल, जय हिंद, इबरार अली, नंदलाल चौहान, बद्री धरकार, सुनील पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal