संजय सिंह/दिनेश गुप्ताआज रविवार को को जनपद सोनभद्र के चुर्क नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 विवाह मंडप में सुबह हवन पूजन के साथ योग कक्षा का आरंभ किया गया योग कक्षा में प्रातः यज्ञ का कार्यक्रम कराया गया और योग प्राणायाम कराया गया । इसमें जनपद सोनभद्र के जिला प्रभारी युवा भारत आशीष पाठक और युवा भारत जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी सोनभद्र योगी संकट मोचन और पतंजलि परिवार के
आचार्य अरविंद जी पूरे टीम के द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम कराया गया और नगर के समस्त प्रतिष्ठित लोग हवन पूजन में सम्मिलित हुए और अपने तन मन को पवित्र करते हुए यह शपथ लिए कि सारे लोग अपने घरों में योग करेंगे और साथ-साथ सभी बड़े बुजुर्गों को भी बच्चों को माताओं बहनों को सभी को योग कराएंगे। चिकित्सक के पास जाने से दूर रहेंगे और सारे योगी बंधुओं को यह शपथ दिलाई गई कि आज से हम सभी लोग मिलकर अपने आसपास के स्थानों की साफ सफाई और दहेज प्रथा ना लेने के लिए संकल्प लिया गया यह प्रतिज्ञा कराई गई कि हम स्वस्थ और निरोग बने रहेंग इस दौरान भारत युवा भारत के जिला प्रभारी श्री आशीष पाठक और जिला महामंत्री युवा भारत के योगी संकट मोचन तथा हमारे प्रतिष्ठित गुरु श्री अरविंद जी तथा नगर के प्रतिष्ठित अजय श्रीवास्तव और बबलू , श्रवण , सिद्धनाथ , जो कि वन के कर्मचारी भी रह चुके हैं और साथ-साथ हमारी माताएं श्रीमती मीना देवी,निशा देवी, चंद्रावती, देवी मीरा,और बच्चे आदित्य ,सुमन कुसुम ,अंशु ,लकी ,शिवम ,सत्यम और तमाम सैकड़ों योगी साधक बंधु हमारे उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal