– गरीब निरिह आदिवासियों ने न्यायालय का लिया शरणगुरमा सोनभद्र(मोहन गुप्ता) । नगवा विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत अति नक्शल प्रभावित क्षेत्र चिरुई ग्राम सभा के नववां टोला के आदिवासी बस्ती में वन विभाग की तरफ से बेदखली की नोटिस मिलने से पूरे आदिवासी बस्ती में जहां आक्रोस व्याप्त है। वहीं जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए न्यायलय की शरण लिया है वहीं जानकारों की मानें तोआदिवासी में समय रहते शासन प्रशासन ध्यान नहीं दिया तो उम्भा काण्ड की तर्ज पर यहां भी नकारा नहीं जा सकता। इस सम्बन्ध में ओम प्रकाश प्रधान चिरूई ने बताया कि 35 वर्ष से ऊपर इस बस्ती के लोगनिवास करते चले आ रहे हैं। जो इस टोले में 30 से उपर घरों के लोग निवास करने के साथ 200 से उपर इन गरीब निरिह लोगों की आवादी होगी। ऐसी स्थिति में इस बस्ती के लोग जाये तो जाये कहा अगर समय रहते शासन प्रशासन ध्यान नहीं दिया तो इस बस्ती की स्थति और बिगड़ सकती है। सभी गरीब निरिह लोग घर से बेघर हो जायेगें। जब कि नववां टोला में सरकार की ओर से मूलभूत बिजली, पानी, सड़क, शौचालय के साथ अन्य विकास योजना का लाभ दिया गया है।