चेहल्लुम के त्योहार मे कोई कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से नही होगा-विजय प्रताप सिंह

अनपरा/सोनभद्र। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस बार चेहल्लुम के त्योहार मे कोई कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से नही होगा।चौको पर स्थापित किये जाने वाले छोटे बड़े ताजियो को जहा प्रतिबंधित कर दिया गया है वही ढोल ताशे भी नही बजेंगे। शासन द्वारा द्वारा यह फरमान अनपरा एसएचओ विजय प्रताप सिंह ने पीस कमेटी की बैठक में सुनाते हुए मुस्लिम बंधुओं से कोरोना महामारी के दौर मे सहयोग की अपील की।उन्होने कहा कि यह आपके जागरूकता और सहयोग की ही देन है कि कोरोना काल मे आमजन ईद,बकरीद और मुहर्रम जैसे बड़े त्योहार सादगी से मनाये है।
रेनुसागर चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद ने कोरोना के इस दौर में शासन से प्राप्त निर्देशो का हवाला देते हुए कहा कि चेहल्लुम मे केवल उन्हीं परंपराओं की इजाजत है जो आप अपने घर के अंदर एकांतवास लेकर करे। इस अवसर पे सुल्तान शहरयार खान, मुहम्मद अयूब, जलालुद्दीन, जुल्फिकार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Translate »