शाहगंज-सोनभद्र- निजीकरण के विरोध में सोमवार से बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार की वजह से शाहगंज सबस्टेशन की कल रात्रि से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप होने से उपभोक्ताओं सहित किसानों व व्यापारियों को कठिनाईयो का सामना

करना पड रहा है। सबस्टेशन सुपरवाइजर हिमांशु ने सेलफोन पर बताया कि 33 केवीए कल रात्रि से ब्रेक डाउन हो जाने से वाधित है छपका से शटडाउन मिलने पर ही शाम तक बिजली बहाल करने का प्रयास किया जाएगा दूसरी तरफ यह भी बताया कि पीजी-2 की जगह तहसीलदार व लेखपाल की जिम्मेदारी पर संविदाकर्मी कार्य करने को तैयार नहीं है। सबस्टेशन पर एस्एस्ओ पंकज व क्षेत्रीय लेखपाल अजय श्रीवास्तव व दो पुलिस के जवान मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक बाकी संविदाकर्मी लाईनमैन संबंधित क्षेत्र में शटडाउन मिलने का इंतजार करते रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal