ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
(दुद्धी)सोनभद्र- विंढमगंज में स्थित डीसीएफ की बीड़ी पत्ते की गोदाम और जमीन को अतिक्रमण मुक्त किए जाने हेतु संस्था के चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि व डीसीएफ डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी ने तहसील दिवस पर आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि विंढमगंज में दुद्धी सहकारी फेडरेशन लिमिटेड (डीसीएफ)का बीड़ी पत्ते का गोदाम और जमीन है।उक्त गोदाम से पूर्व में संस्था को लाखों रुपए का वार्षिक आय होता था लेकिन कुछ लोगो के अतिक्रमण कर लेने के कारण संस्था की आय प्रभावित हो रही हैं। उक्त के संदर्भ में ज्ञातव्य हो कि डीसीएफ सहकारिता विभाग की केन्द्रीय संस्था है इस संस्था के आय का स्रोत उक्त गोदाम हुआ करती थी लेकिन कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण संस्था का आय प्रभावित हों रही हैं। सरकार द्वारा सहकारिता विभाग को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक व महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है। इस संदर्भ में डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने डीसीएफ के गोदाम व जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर खाली कराए जाने का आग्रह किया गया है। ।