ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर ।
संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के निर्देश पर तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में उपजा मड़िहान के सदस्यों ने हाथरस में मीडिया कर्मियों को रोके जाने पर मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 को संबोधित विरोध पत्र उप जिलाधिकारी मडिहान शिवप्रसाद को सौंपा। ज्ञापन में हाथरस जनपद में घटित घटना का समाचार संकलन करने जारहे मीडिया कर्मियों को जिला प्रशासन द्वारा रोके जाने की निंदा करते हुए कहा है कि मीडिया कर्मियों को रोके जाने से अभिव्यक्ति का कार्य प्रभावित हुआ है जो निंदनीय है। हम उपजा जन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया एवं यू0पी0 जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) द्वारा बहु प्रतीक्षित मांग “पत्रकार सुरक्षा बिल” लागू किये जाने की मांग किया गया है।
इस दौरान तहसील उपाध्यक्ष अनिल सिंह, तहसील मंत्री संदीप सिंह, धर्मराज मिश्रा, मनोज पटेल, राहुल कुमार, संत कुमार,उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal