ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
थानाध्यक्ष जमालपुर विजय कुमार सरोज, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 सुनील कुमार, थाना मय हमराह के साथ गश्त/चेकिंग कर रहे थे,कि जमालपुर के भैसासुर वहद ग्राम पिड़खिड़ पर वाहन चेकिंग की जा रही थी कि पिकप वाहन संख्या UP 65 FT 6877 तथा बोलेरो वाहन UP 66 F 3761 आते हुए दिखाई दिये, वाहन को रोकने का इशारा करने पर चालक वाहनों की गति तेज कर भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर तीन (बोलेरो वाहन के 02 पिकअप से 01) व्यक्ति भागने मे सफल रहे व पिकअप वाहन से एक व्यक्ति नसीम शाह पुत्र अजमेरी शाह पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । वाहन की तलाशी ली गयी तो उक्त वाहनो में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 04 राशि गोवंश बरामद हुए, इस सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर गोवध निवारण व पशु क्रूरता का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal