थाना पडरी व आबकारी की संयुक्त टीम की कार्रवाई में 263 सीसी अवैध देसी शराब ब्लू लाइम व 3 वाहन सहित 06 अभियुक्त गिरफ्तार

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।

अवैध शराब की रोकथाम एवं अपराधियों के धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आबकारी टीम व थाना पडरी पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से बड़ी कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 3.10.2020 को समय 20.00 बजे के करीब क्षेत्र मामूर थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी मोहनपुर पहाड़ी के पास पहाड़ा पहाड़ा रेलवे क्रॉसिंग की ओर से आने वाले मार्ग पक्की सड़क के रास्ते एक कार से अवैध देसी शराब का परिवहन कुछ लोग कर रहे हैं, इस सूचना पर विश्वास कर आबकारी निरीक्षक के साथ थाना प्रभारी पड़री तत्काल पुलिस बल के साथ रवाना होकर मोहनपुर पहाड़ी हाईवे पर पहुंच कर उसके बताए हुए स्थान को चारों ओर से घेराबंदी कर कार तथा दो मोटरसाइकिल सहित कुल छः व्यक्ति पकड़े गए, पकडे गये व्यक्तियों में सौरभ चैबे उर्फ विशाल पुत्र विरेन्द्र चैबे निवासी सिउरा थाना औराई जनपद भदोही बताया जिसकी जमा तलाशी ली गयी तो 3520 रू0 बरामद हुआ 2.कुमार गौरव विन्द पुत्र वंशलाल विन्द निवासी कोईरौना थाना औराई भदोही, 3. सौरभ जायसवाल पुत्र रामजी जायसवाल निवासी कोइरौला खमरिया थाना गोपीगंज जनपद भदोही, 4. राजकुमार मौर्य पुत्र भन्न राम मौर्य निवासी टेमा थाना दुर्गागंज जनपद भदोही , 5.सूरज कुमार जायसवाल पुत्र लालचन्द्र जायसवाल निवासी चन्दईपुर थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर, 6. पुष्पराज जायसवाल पुत्र रामबाबू जायसवाल निवासी लालडिग्गी थाना को0 कटरा बताया । तलाशी में 263 सीसी अवैध देसी शराब ब्लू लाइम डिसिटकरी नन्दगंज जिला गाजीपुर रैपर व नकली क्यूआर कोड मिले। उक्त के सम्बन्ध में थाना पड़री पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा पकड़ी गयी गाडियों का मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 में सीज की किया गया।

Translate »