मृतक बच्चे का शव जीप द्वारा लेकर आते समय तेलगुढ़वा में प्राइवेट बसों के यूनियन द्वारा रोक कर उतारा, गुस्साए ग्रामीणों ने रामगढ़ में प्राइवेट बसों को रोककर की कानूनी कार्रवाई मांग की

कोन/सोनभद्र(नवीन चन्द्र)-थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी राजू हलवाई पुत्र रामनाथ हलवाई की पत्नी का प्रसव शनिवार को ससुराल रेणुकूट में हुआ था जो कि इन्होंने निजी वाहन कमांडर जीप द्वारा अपने घर रामगढ़ के लिए रविवार की भोर में लगभग 3:00 बजे घर वापस आ रहे थे कि किसी कारण से रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। वही जैसे ही गाड़ी रामगढ़ के लिए तेलगुड़वा मोड़ पर रामगढ़ के लिए घूमी वैसे ही

प्राइवेट बसों के स्टॉप द्वारा उस कमांडर जीप को रोक लिया गया और कहा गया कि बस जा रही है उस पर सवारी जाएगा कोई भी गाड़ी यहां से सवारी लेकर नही जाएगा उसमें मृतक बच्चे के साथ परिवार को उतार दिया गया। उस परिवार द्वारा लाख कोशिश के बावजूद भी बस स्टाफ के लोगो ने परिजनों की एक भी नहीं सुनी और उस कमांडर जीप को नहीं आने दी। जिससे परिवार के लोगों ने करीब 3 – 4 घंटे के विलंब के बाद 8:00 बजे सुबह रामगढ़ पहुचे वही इसकी जानकारी परिजनों ने अपने घर सूचना दे दिया। जिससे नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने रामगढ़ में सभी प्राइवेट बसों का संचालन होने से रोक दिया और रोड पर उतर गए और कानूनी कार्रवाई करने की जिद पर अड़े हुए हैं। ऐसे में गुस्साए लोगों ने कह रहे हैं कि इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना है कोई व्यक्ति मृतक बच्चे को लेकर आए और जिसे तीन-चार घंटों के लिए रोक दिया जाए उस परिवार का हालत क्या होगा वही इसकी सूचना थाना निरीक्षक अरविंद यादव को दी गयी जिस पर थाना निरीक्षक ने बस यूनियन व रामगढ़ के सभ्रांत लोगो व परिजनों के साथ समझौता कराया जिस पर बस स्टाफ द्वारा पीड़ित परिवार से माफी मांग गया व भविष्य में ऐसी गलती की पुनरावृत्ति न हो वही रविवार लगभग 12 बजे दोपहर तक बसों का संचालन ठप होने से आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा।

Translate »