अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा शास्त्री जी व महात्मा गांधी जी की धूमधाम से मनी जयंती

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)–अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा दीपनगर रावर्टसगंज स्थित जिला कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती माल्यार्पण कर मनाया गया। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत जिलाध्यक्ष ने दोनों महान विभूतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि गांधी जी सत्य व अहिंसा के पुजारी थे हमें उनका अनुशरण करना चाहिए। भारत के दूसरे प्रधानमंत्रीशास्त्री जी मे देश भक्ति कूट-कूट कर भरा था वह देश को सर्वोपरि मानते थे उन्होंने ने ही जय जवान जय किसान का नारा दिया था। शास्त्री जी विनम्रता की सजीव प्रतिमा , साहस का चलता फिरता लौह स्तंभ और ईमानदारी के पराकाष्ठा थे। जिला उपाध्यक्ष शिवनारायण लाल ने शास्त्री जी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 9 जून 1964 को देश की बागडोर संभाली 18 मास की अल्प अवधि में देश के लिए जितना किया इतना दिया कि इसी का परिणाम है कि आज देश के नागरिक उन्हें इतना प्यार देती हैं। उक्त अवसर पर क्ई वक्ताओं ने महान विभूतियों पर प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर संतोष श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव,लेखा परिक्षण सुनील श्रीवास्तव,सदस्य महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सरिता श्रीवास्तव,धिरेन्द्र अग्रहरि,पुर्व महामंत्री अजय श्रीवास्तव,सुशील श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Translate »