नवसृजित ओबरा तहसील प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

ओबरा-नवसृजित ओबरा तहसील प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती शुक्रवार को मनाई गई। इस अवसर दोनों महापुरुषों के चित्रों पर उपजिलाधिकारी ओबरा श्रीप्रकाश चंद्र व तहसीलदार सुनील कुमार द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेते हुए हिंसा का त्याग करने तथा शांति और सद्भावपूर्वक जीवनयापन करने की लोगों से अपील की। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर की जीवनी से हम सबको सीख लेने की आवश्यकता है। महात्मा गांधी ने विश्व को अहिंसा का संदेश दिया जबकि लालबहादुर शास्त्री ने पारदर्शी शासन का तरीका दिखाया। उनके जीवन का अनुसरण कर हम सबलोग विकास की एक नई शुरूआत कर सकते हैं।इस दौरान नायब तहसीलदार रवि प्रजापति,नाजिर भगवान सिंह,विजय श्रीवास्तव,रमेश श्रीवास्तव, लेखपाल राजेश मिश्रा,ओम प्रकाश चतुर्वेदी,अमीन अमरेश पाठक,एड0 एस के चौबे,सेलेन्द्र त्रिपाठी,अजय पाठक आदि उपस्थित रहे।

Translate »