बीएलओ ड्यूटी से शिक्षामित्रों को पृथक किया जाऐ- वकील अहमद खान

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)-आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान के अध्यक्षता में बीएलओ की ड्यूटी ना लगाए जाने के संबंध में शिक्षामित्रों की बैठक रामलीला मैदान में की गई। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद जनहित याचिका संख्या 11028 – 2015 में माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय ने आदेश पारित किया है कि शिक्षक कर्मियों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्यों में ना लगाया जाए।दूसरी तरफ भारत निर्वाचन आयोग 2020 के निर्देश के क्रम में राज्य कर्मचारियों लेखपाल जूनियर बेसिक स्कूलों के अध्यापक अन्य राज्य कर्मचारी, सफाई कर्मी की ड्यूटी लगाई जाय विकट परिस्थितियों में इन कर्मचारियों की अनुपस्थिति में ही शिक्षा मित्र की ड्यूटी लगाई जा सकती है। जबकि शिक्षामित्र संविदा कर्मी है कोविड-19 के तहत इनका भी बीमा भी नहीं है। जिला प्रवक्ता संजय शुक्ला ने कहा कि शिक्षा मित्रों की ड्यूटी अपने कार्य क्षेत्र से महिला शिक्षा मित्रों की 10 से 15 किलोमीटर क्षेत्र में लगाई गई है यह कदापि उचित नहीं है जिला संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है। जिला मीडिया प्रभारी सर्वेश मिश्रा ने कहा कि इसके पूर्व के चुनाव में ड्यूटी लगाई गई तो शासन ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए कार्यों से मुक्त किया गया था। तो इस चुनाव में शिक्षा मित्र स्थानीय होने की वजह से शिक्षा मित्रों की बीएलओ की ड्यूटी से मुक्त किया जाए ।महिला मोर्चा जिला संरक्षक मालती सिंह ने कहा कि महिलाओं की ड्यूटी उनके कार्य क्षेत्र से इतर दूसरे ग्राम सभा में लगा दी गई है जबकि विभाग में अन्य कर्मचारी भी नियुक्त हैं अल्प मानदेय में जीवन यापन करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है इस विकट परिस्थिति में बीएलओ का कार्य करना संभव नहीं है इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष मनीष पाठक, राकेश सिंह, इश्तियाक अली, सूबेदार सिंह, सीमा वर्मा, किरण सिंह शीला सिंह, कुमुद लता शर्मा, मालती देवी, रीता विश्वकर्मा, अनीता मौर्या, राम सिंगार, अभिषेक सिंह, हवलदार सिंह, हरिओम, गुप्तनाथ, परमेश्वर, रामलखन,सर्वेश कुमार मिश्र, बृजेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Translate »