करमा-सोनभद्र (वरुण त्रिपाठी)-आज विकास खण्ड करमा में बीएलओ व पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कलावती देबी शिक्षण संस्थान पगिया मे सोमवार को कराया गया। जिसमें घोरावल तहसील के 35 बीएलओ 5 पर्यवेक्षक व रावर्टसगंज तहसील के 41बीएलओ 2 पर्यवेक्षकों नें प्रतिभाग किया। खण्ड विकास अधिकारी घोरावल / करमा उमेश सिंह नें बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणों में हुआ प्रथम चरण 11बजे से 1बजे तक दूसरा चरण 2बजे से 4बजे तक किया गया जिसमें मतदाता पुनरीक्षण के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों को बताया गया। एडीओ पंचायत अजय सिंह ने कहा कि निष्पक्षता से मतदाताओं के नाम दर्ज कर लें तथा पुष्टि होने के बाद मृतकों के नाम को काटें उन्होंने कहा कि 1अक्टूबर से बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं का सर्वेक्षण करेंगे।