
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।थाना क्षेत्र के सतबहनी गाव मे तेल पेराई मशीन से तेल निकालने के दौरान श्रमिक हादसे का शिकार हो गया और उसका हाथ दो टुकड़े मे बंट गया।
बभनी थाना क्षेत्र के खोतोमहुआ गाव निवासी 18 वर्षीय युवक सोनसाय पुत्र रामभरोस ट्रेक्टर से तेल पेराई की मशीन मे श्रमिक के रूप मे काम कर रहा था कि अचानक हाथ मे पहना कड़ा मशीन मे फस गया और देखते ही देखते मिनटो भर मे उसका हाथ दो

टुकडा हो गया ।आनन फान मे बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया जहा चिकात्सको ने ट्रामा सेन्फर के लिए रेफर कर दिया।डा दिशा गुप्ता ने बताया कि मशीन से हाथ तो अलग हो गया है लेकिन उसे जोडा जा सकता है इसलिए उपचार के लिए उसे हाथ के साथ रेफर किया गया है उपर वाला चाहेगा तो उसका हाथ जोड दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal