सामुदायिक शौचालय के गड्ढे पर मनबढ़ों ने किया अतिक्रमण

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।


स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के खोराडीह गांव में सामुदायिक शौचालय के गड्ढे को भाठकर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा झोपड़ी लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिस के संबंध में ग्राम प्रधान ने उप जिलाधिकारी मड़िहान को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञात हो कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक गांव में सामुदायिक शौचालय 15 वें वित्त के माध्यम से बनाए जा रहे है। खोराडीह गांव में बने सामुदायिक शौचालय के गड्ढे की सुरक्षा के लिए लोहे की जाली से बैरी कटिंग किया गया था। ग्राम प्रधान रामेश्वर सिंह ने उप जिलाधिकारी मड़िहान को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही परसोत्तम पुत्र स्वर्गीय बनारसी यादव द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गड्ढे की सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए लोहे की जाली को उखाड़ कर फेंक दिया गया और उस स्थान पर अपनी झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण कर लिए,जिससे ग्राम सभा की जमीन में बने सामुदायिक शौचालय के फिनिशिंग कार्य में बाधा उत्पन्न हो रहा है तथा सामूहिक शौचालय पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी मड़िहान शिवप्रसाद ने थाना प्रभारी अहरौरा को जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।यह पहला वाकया नही है आये दिन लोग ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो में अड़ंगा लगाने का कार्य करते रहते हैं।ग्राम प्रधान ने बताया की प्रशासन द्वारा जल्द ही ऐसे मनबढ़ों पर समुचित कार्यवाही नहीं किया गया तो कोई भी विकास कार्य नही हो पायेगा।

Translate »