शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- – जिलाधिकारी एस० राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को थाना शाहगंज परिसर में कियागया। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपालों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि गांवों में ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर स्थलीय निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण हटाने व ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया तथा पुराने अभिलेखों को देखा और थाना समाधान दिवस पर समय से भूमि संबंधित मामलों को निस्तारण करने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि महिने के दुसरे व चौथे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन जनपद के प्रत्येक थानों पर किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ थाना घोरावल मे भीअपर पुलिस अधीक्षक ओ०पी० सिंह के मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया और कहा कि सभी लोग कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान सोशल डिस्टेसिंग व मास्क पहनकर ही थाना समाधान दिवस मे आने की अपील की व किसानों कीसमस्याओं को सूना। इस दौरान थाना प्रभारी शाहगंज देवेन्द्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी घोरावल बृजेश सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल अजय श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, सोनालिका तिवारी, बन्दना मलिक,राजेश चौबे,अजय विक्रम, सविता देवी सहित अन्य मौजूद रहे।