गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी अगोरी स्टेशन के पास एक नवयुवक का शव रेलवे लाइन पर मिलने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फ़ैल गई। मौके पर चोपन पुलिस व रेलवे पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शव सिनाख्त के साथ जांच में जुट गई पहचान के पश्चात शव जिला चिकित्सालय भेज दिया।
प़ाप्त समाचार के अनुसार अगोरी स्टेशन के दक्षिण रेलवे लाइन खम्भा नम्बर 150/32के समीप शुक्रवार की सुबह देखें जाने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फ़ैल गई थी मौके पर चोपन पुलिस व रेलवे पुलिस छानबीन के साथ शव के सिनांख्त में जुट गई ।नव युवक का शव चन्दन कुमार 18वर्ष पुत्र बीरबल यादव निवासी बबुराही रावर्टसगंज का बताया गया।जो 5 माह से अपने ननिहाल रामलोचन यादव मारकुंडी ओबरी में रहता था।किन कारणों से यह घटना घटी इसका खुलासा नहीं हो सका। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस जिला चिकित्सालय भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal