ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्जापुर।
स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के राजगढ़ गांव में बीते बुधवार की रात 11 हजार हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर गिरने से दो गायों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राजगढ़ ग्राम पंचायत के पहाड़ी पूर्वा पर राजेश कुमार पुत्र रामचरण के घर के पास से 11 हजार वोल्टेज का तार जर्जर अवस्था में गुजरा है। जर्जर बिजली के तार को बदलने की शिकायत कई बार ग्रामीणों द्वारा विद्युत सब स्टेशन राजगढ पर की गई। परंतु विद्युत विभाग ध्यान नहीं दिया।जिससे बुधवार की रात लाइन सप्लाई के दौरान जर्जर 11हजार वोल्टेज का तार टूट कर गिरने से घर के पास बाधी गई राजेश की दो गायो का करंट से झुलस कर मौत हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अवर अभियंता पंचधारी सिंह बिजली व्यवस्था को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है।उनके लापरवाही के चलते कभी भी बड़ी घटना हो सकती है देखा जाए तो रात होने के कारण बस्ती के सभी लोग घर के अंदर थे।अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।