ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्जापुर।
राजगढ़ में स्थित इलाहाबाद बैंक जो अब इंडियन बैंक हो गया है उसकी शाखा में किसानों का क्रेडिट कार्ड नहीं बन रहा है किसानों को परेशान किया जा रहा है वहीं क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक के बाहर खुली चाय की दुकान पर किसानों को सभी पेपर लेकर मैनेजर द्वारा भेज दिया जा रहा है वहीं से कमीशन की बात तय करने के बाद चाय बिक्रेता के कहने पर ही क्रेडिट कार्ड बन रहा है पीड़ित किसान ग्राम भीटी निवासी रमेश सिंह ने बताया कि छ महीने से मुझे बैंक कर्मियों द्वारा दौड़ाया जा रहा है आज तक कार्ड नहीं बना है मैनेजर द्वारा कहा गया कि पुराने काम बहुत हैं अभी समय लगेगा जल्दी हो तो चाय की दुकान पर सम्पर्क करो।