स्काईलार्क कंपनी के डायरेक्टर डीपी यादव कंपनी के पैसा लेकर हुए फरार

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

प्रयागराज-स्काईलार्क लैंड डेवपमेन्टऑफ इंडिया कंपनी के डायरेक्टर दुर्गा प्रशाद यादव जो 2 जून 2010 को इलाहाबाद के सिविल लाइन में ऑफिस खोला जिसमें पैसा जमा करने पर कंपनी जमीन या पैसा देने का कार्य करती है , जिसमें हजारों एजेंट इस कंपनी काम किया जिसमें अरबों रुपए कंपनी में जमा कराया , 2016 में कंपनी को बन्द करके मिर्जापुर व बनारस में शिफ्ट कर दिया गया उसके बाद ग्राहक का पैसा वापस नहीं किया गया जब डायरेक्टर दुर्गा प्रशाद यादव से उनके निज आवास बनारस में संपर्क किया गया तो उन्होंने आश्वाशन दिया कि जल्द पैसा वापस कर दिया जाएगा उसके उपरांत न आज तक संपर्क बन पाया और न ही पैसा मिला , ग्राहक आए दिन एजेंट से गली गलौज पर उतारू हो जाता है ।

9 सितंबर को राजस्थान पुलिस ने दबिश दिया तो कंपनी के डायरेक्टर महेंद्र विश्वकर्मा और जय हिन्द प्रजापति को गिरफ्तार किया और ईधार डीपी यादव भागने में कामयाब रहा ।
प्रयागराज के कई एजेंट आए दिन प्रशाशन से मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं लेकिन प्रशाशन सुनने को तैयार नहीं हैं अगर प्रशाशन उनकी मदद नहीं करता तो जल्द ही आंदोलन होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशाशन की होगी ।
जिसमें मनीष कनोजिया प्रयागराज , सुरेश कुमार प्रयागराज , उकेश कुमार प्रयागराज , राजू साहू , ओमकार नाथ कुशवाहा , संतोष तिवारी , जीतू , रजत , नागेंद्र , दया शंकर वर्मा आदि लोग प्रशाशन से मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं।

Translate »