ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
उ0नि0 अजीत कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी गैपुरा थाना विन्ध्यांचल मयहमराह के गश्त/चेकिंग के दौरान ग्राम बजहा मोंड के पास से समय लगभग 19.30 बजे दो व्यक्तियों 1- बृजेश कुमार बनवासी पुत्र मोतीलाल बनवासी निवासी आंधी थाना माण्डा जनपद प्रयागराज 2- नितेश पटेल पुत्र उमाशंकर पटेल निवासी गरैठी थाना माण्डा प्रयागराज को चोरी की 02 मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया गया कि हम दोनो मिलकर मो0सा0 HF डिलक्स यूपी 63 एक्स 8703 को दिनांक 17.09.2020 को गैपुरा कलना गहरवार से चोरी किया था व दूसरी मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलेडर यूपी 70 बीयू 3201 दिनांक 04.09.2020 को मेजा प्रयागराज से चोरी किया गया था, जिसे आज हमलोग बेचने की फिराक में थे, और आप लोगो द्वारा पकड़ लिये गये, उक्त बरामदगी के संबंध में थाना विन्ध्यांचल पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal