शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- मंगलवार 15 सितंबर को हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में श्री प्रमोद जी महिला महाविद्यालय गोतौली रोड कुशहरा, शाहगंज के सभागार में मुख्य अतिथि कवि साहित्यकार जगदीश पन्थी एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत ओमप्रकाश त्रिपाठी व जनपद के वरिष्ठपत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर सोशल डिस्टेसिंग के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न अंचलों से आए हुए साहित्यकार पत्रकार एवं कवियों ने हिंदी मातृभाषा देश की एकमात्र सबसे अधिक बोले जाने और समझी जाने वाली भाषा पर अपने-अपने विचार दिए। हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 सितंबर से 29सितंबर तक विशेष रुप से जगह-जगह हिंदी पखवाड़ा दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर सभागार में उपस्थित विधुतजनों द्वारा हिंदी कि देश में हो रही उपेक्षा के चलते चिंता व्यक्त की कहा कि आजादी के 73 वर्ष प्रांत में सबसे बड़े विशाल लोकतांत्रिक देश में आज भी विदेशी भाषा अंग्रेजी में कामकाज करना और नौकरियों में विशेष वरीयता दिए जाने पर भारत देश के लिए यहां की व्यवस्था के लिए यहां की राजतंत्र के लिए यहां के लोकतंत्र के लिए शर्मकी बात है। वक्ताओं ने कहा कि हिंदी भारत की संस्कृत ही नहीं इसमें सबसे बड़ी एक दूसरे को जोड़ने की कड़ी विद्यमान है हिंदी अपने ही देश में ही नहीं बल्कि समूचे देश में भी समझी और बोली जाने लगी है। ऐसी दशा में भारत में अपने देशवासियों के द्वारा ही हिंदी की उपेक्षा करना चिंता का विषय है।वक्ताओं ने कहा कि हिंदी में कामकाज कर शर्म नहीं गर्व महसूस होना चाहिए कहा गया कि देश की एक मात्र भाषा हिंदी अपने देश में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं सहित सभी न्यायालयों में कामकाज की भाषा हिंदी होनी चाहिए और इसे राष्ट्रभाषा घोषित करने की जरूरत है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सुधीर मिश्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक सुशील राही, पत्रकार डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,संतोष कुमार नागर, राजेन्द्र कुमार मानव, रमेश कुमार कुशवाहा, एडवोकेट रामानुज धर द्विवेदी, राकेश शरण मिश्रा, अरूण कुमार पांडेय, अनुपम त्रिपाठी, रामरुप शुक्ला के अलावा महिला महाविद्यालय के प्रवक्ता एवं साहित्यकार पत्रकार मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन जनपद के वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री प्रमोद जी महिला महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सुधीर मिश्रा द्वारा मंचासीन सभी अतिथियों को सभी अतिथियों का अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया सोन साहित्य संगम की ओर से विशेष उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकारों साहित्यकारों समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया अंत में डॉ सुधीर कुमार मिश्रा द्वारा आभार प्रकट करते हुए उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।