*किसानों को कृषि यंत्र व महिलाओं को सैनेटरी पैड का किया वितरण
पुलिस अधीक्षक ने नैकाहा व बार्डर के जंगलों में सघन काम्बिंग कर लिया जायजा*
*कोन-सोनभद्र(नवीन चन्द्र)- शनिवार को जनपद की फोर्स ने नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम हेतु एस० पी० आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारी पुलिस

बल व पीएसी व सी आर पी एफ के साथ नैकाहा व् नक्तवार व झारखंड की सीमावर्ती इलाकों के जंगलों में सघन काम्बिंग किया ततपश्चात पुलिस अधीक्षक ने नक्तवार में जनचौपाल का आयोजन किया जिसमें गरीब किसानों को स्प्रे मशीन महिलाओं को सैनेटरी पैड छात्र छात्राओं को सोलर लाइट का वितरण किया वही उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि

आप लोग निर्भीक हो कर जीवन यापन करे कही कोई भयभीत होने की जरूरत नही है अगर कोई बहकावे की बात या धमकी देता है तो तत्काल चाचिकला चौकी कोन थाना निरीक्षक व सीधे हमारे नम्बर पर अपनी समस्या बता सकते है जिससे हर व्यक्ति को इस भारत वर्ष में जीने का मौलिक अधिकार है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी ओबरा भाष्कर वर्मा,कोन थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार यादव,चोपन थाना प्रभारी नवीन तिवारी,विंढमगंज थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज,कांस्टेबल सन्तोष यादव,अरुण,रामाश्रय के साथ भारी पुलिस बल,सीआरपीएफ के जवान और पीएसी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal