बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी थाना क्षेत्र के बजिया गांव की घटना
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के बजिया गांव में गुरुवार की देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार अमलशाह 62 पुत्र धनी निवासी बजिया करकच्छी गुरुवार को घर से बकरी चराने के लिए घर से निकला था।शाम करीब छः बजे अचानक बारिश शुरू हो गई और तेज बिजली चमकने लगी। बारिश की वजह से अमलशाह पिपल के पेड़ के नीचे खडा हो गया।इसी बीच तेज बिजली चमकी और उसी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।शाम को सभी बकरियां घर आ गई और अमलशाह नहीं आया।घर वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया।रात में काफी खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चल सका। सुबह गांव वालों के साथ फिर खोजबीन किया गया तो सुबह करीब दस बजे पीपल के पेड़ के नीचे अमलशाह मृत पड़ा हुआ था। शुक्रवार को घटना की सूचना मृतक का पुत्र बबलराम ने बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal