अण्डर ग़ाउण्ड रेलवे पुलिया तीन दिन विरोध के पश्चात पानी निकालने की हुई ब्यवस्था।

गुरमा सोनभद्र ।सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी जिला कारागार मुख्य मार्ग स्थित अण्डर ग़ाउण्ड रेलवे पुलिया के नीचे जल जमाव को लेकर ग़ामीण महिला पुरुष के साथ राजनीतिक पार्टियों ने भी तीन दिनों तक रेलवे विभाग के प्रति विरोध करने के पश्चात शुक्रवार शाम से ही रेलवे विभाग के अधिकारियों ने पुलिया के नीचे लगे जल जमाव को निकालने के लिए पम्पी सेट लगा कर कार्य शुरू कर दिया गया जिससे आम लोगों ने राहत की सांस ली।
उक्त सम्बन्ध में सपा के जिला सचिव मु सईद कुरेशी ने बताया कि गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव के द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान डी एम व रेलवे विभाग के अधिकारियों से वार्ता हुई थी कि अण्डर ग़ाउण्ड रेलवे पुलिया के नीचे जल जमाव को निकालने के साथ रेलवे मुख्य फाटक के समीप पैदल ढेला साईकिल दो पहिया वाहनों के लिए 5 फुट का रास्ता सुरक्षा के दृष्टिकोण से खोल दिया जायेगा और अगर भविष्य में जल जमाव के साथ 5 फीट का रास्ता बंद किया गया तो सपा जन आन्दोलन करने के लिए विवश होगा जिसकी सम्पुर्ण जिम्मेदारी रेलवे विभाग की होगी।

Translate »