ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धुमा में टूट कर गिरे बिजली के तार के चपेट में आने से राम भजन गोंड़ 32 वर्ष पुत्र बिंदेश्वरी गौड़ की मौत मौके पर ही हो गई। सूचना पर पहुंची विंढमगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान

रामप्रसाद यादव ने बताया कि धुमा ग्राम पंचायत के पंचायत भवन के समीप पूरब की ओर उक्त मृतका का निवास था। मृतक के परिवार के लोग ने बताया कि आज सुबह लगभग 5:00 बजे मृतक रामभजन गौड़ सो कर उठने के पश्चात पास ही धान के खेत की ओर जा ही रहा था कि रात्रि में ही ना जाने कब गिरा बिजली के तार में चिपक गया व उसकी मृत्यु हो गई मृतक के छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं। जिसकी सूचना थाने पर देने के पश्चात मौके पर पहुंचे थाने के दरोगा श्रीराम यादव व सिपाही मनीष कुमार ने पहुंचकर शव को कब्जे में कर पंचनामा कराने के पश्चात अंत्य परीक्षण हेतु दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा इस दुखद घटना से जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। वही पास पड़ोस के लोग मृतक के छोटे-छोटे बच्चे व उसकी पत्नी को भी बिलखते देख काफी दुखी हो रहे थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal