ग्रामीणों ने मानक के विपरीत बन रही नाली का किया विरोध

ओम प्रकाश मिश्रा

मीरजापुर।

स्थानीय थाना क्षेत्र मड़िहान अंतर्गत कलवारी बाजार में सड़क चौड़ीकरण के दौरान सड़क के दोनों तरफ नाली भी बनाया जा रहा है, नाली निर्माण हो जाने से बाजार वासियों काफी सहूलियत मिलेगी नाली बन जाने से जहां बाजार वासियों को सुविधा मिलेगी वही सड़क की भी स्थिति बदहाल नहीं होगी क्योंकि यदि बाजार वासियों के घर से निकला पानी सड़क पर बहाया जाता है तो सड़क समय से पहले ही खुद जाएगी और सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो जाएंगे लेकिन बनाए जा रहे लेकिन बनाया बनाया जा रहा नाली मानक के विपरीत है।नाली निर्माण में प्रयोग की जाने वाली भस्सी की गुणवत्ता तो एकदम ही खराब है, बस्सी में आधे से अधिक मिट्टी मिली है और सीमेंट व गिट्टी की तो बात ही मत पूछिए। इस नाली का निर्माण मे ढाई सुती सरिया लगाया गया है।सरिया की दूरी भी अधिक है ऐसा लगता है कि केवल नाली निर्माण नाम मात्र का है।नाली निर्माण में की जा रही खानापूर्ति का बाजार वासियों ने जमकर विरोध किया, बाजार वासियों ने कहा कि गुणवत्ता विहीन नाली नहीं बनने दिया जाएगा यदि नाली बनाना ही है तो गुणवत्ता के साथ नाली का निर्माण करें अन्यथा हम बाजार वासी विरोध के लिए बाध्य होंगे नाली बनाने में प्रयोग में किया जाने वाला सरिया केवल दिखाने के लिए ही है। जो मानक के विपरीत है।इस दौरान बाजार वासी अंकित सिंह पटेल, राम नरेश उमर वैश्य ,अरविंद केसरी, दिलीप कुमार उमर वैश्य ,नरेंद्र मौर्य, विजई हलवाई अन्य बाजार वासी उपस्थित रहे।

Translate »