अधिकारियों के समक्ष किसानों को खाद वितरण

शाहगंज-सोनभद्र- कोरोना वैश्विक महामारी के बीच अन्नदाता अपनी जाँन को जोखिम में डाल सैकड़ों की संख्या से ऊपर यूरिया खाद लेने के लिए पीसीएफ

डोहरी पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे। इसी क्रम में सोमवार को भी पीसीएफ डोहरी पर यूरिया खाद को लेने के लिए सैकड़ों से ऊपर की संख्या में किसानों की भीड़ यूरिया खाद लेने के लिए सुबह उमड़ पड़ी और किसानों की भीड़ होते देख सचिव ने खाद बाँटने से एक बार फिर इंकार कर दिया। इस बात की सूचना तहसीलदार

घोरावल विकास पांडेय को हुई तो पीसीएफ डोहरी पर जाकर पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण पूर्व में जमा खतौनी के आधार पर शुरू कराया। जबकि बीते शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी की मौजूदगी में भी कुछ किसानों को खतौनी के आधार पर दो बोरी खाद वितरित कराया गया था और किसानों को आश्वासन दिया गया था कि खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान जिला प्रबंधक डी० एस०, कानूनगों बलबीर यादव,क्षेत्रीय लेखपाल अनूप श्रीवास्तव,थाना पुलिस मौजूद रहे।

Translate »