रेलवे अण्डर ग्राउण्ड पुलिया में जल जमाव से बढ़ी परेशानी।

रेलवे विभाग के व्दारा समुचित व्यवस्था न होने से लोगों में आक्रोश।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी जिला कारागार मुख्य मार्ग स्थित रेलवे अण्डर ग़ाउण्ड पुलिया के नीचे बर्षात के पानी का निकासी न होने के कारण हमेशा जल जमाव बना रहता है ।जो अभी तक रेलवे विभाग के व्दारा अण्डर

ग़ाउण्ड रेलवे पुलिया के नीचे लाईट सी सी कैमरा के साथ अभी तक पानी निकासी की व्यवस्था न होने से पैदल ढेला साईकिल छोटे दो पहिया वाहन के साथ स्कुली छोटे छोटे बच्चों के लिए सबसे अधिक समस्या हो गई है। रेलवे मुख्य फाटक बन्द करते समय इन सभी समस्याओं के लिए ग़ामीणो ने रेलवे विभाग के

अधिकारियों को अवगत भी कराया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे आम यात्रियों के लिए सबसे अधिक समस्या खड़ी हो गई है।
इस सम्बन्ध में गुरमा नगरवासियों समेत ग़ामीणो ने रेलवे विभाग के अधिकारियों से अविलंब जल निकासी के साथ उचित ब्यवस्था कराने की मांग की है जिससे आम यात्रियों के लिए राहत मिल सके।

Translate »